Thursday, July 18, 2019

Media Fire क्या हैं इसे कैसे use करे और इस मे डाटा कैसे अपलोड करे


Media Fire क्या हैं इसे कैसे इस्तेमाल करे

Hello Dosto मैं Hemant Yadav और आप सभी का myhindigyan में स्वागत हैं, आज हम Media Fire के बारे में बात करेगे. Media Fire  एक गूगल की सर्विस हैं, जहॉ पर हम अपने डाटा को Save कर सकते हैं. इस वेबसाइट पर हम अपनी Video . Image . Music , Documents आदि Save कर सकते हैं. आप अपने डाटा को शेयर कर सकते हैं. आप जो डाटा Save करेंगे, उसे कोई और नहीं देख सकता हैं जब आप किसी दोस्त या व्यकित के साथ शेयर करेंगे तो फिर वो देख सकता हैं. Media Fire  10 Gb डाटा बिल्कुल मुफ्त देती हैं, आपको एक अपना खाता बनाना होगा आपको पारेशान होने की जरूरत नहीं हैं. आप अपना खाता मुफ्त(Free) में बना सकते हैं. आपको Stup By Stup बनाना, आज हम इस आर्टिकल में सीखेगे Media Fire Account  बनाना.


* Media Fire Account (खाताकैसे बनाये
* फ़्री वेब Space Account (खाता) कैसे बनाये
* फ्री में Media Fire Account कैसे बनाये
* क्या आप Media Fire Account कैसे बनाये

* 10GB फ्री Space Account बनाये 

How to Create MediaFire Account In Hindi


Stup 1. सबसे पहले आपको Media Fire की वेबसाईट पर जाना पडेगा.
Stup 2.  अब आप basic  Plan  को Select करले क्योकि basic  Plan ही फ्री में Media Fire Account (खाता) बनाने को देता हैं.



Stup3. अब आपको account  बनाना होगा अगर आपके पास पहले से ही account हैं तो आपको कुछ नहीं करना हैं, बस उसे Loging  करना होगा. 

Stup4.  उसके बाद में आपका account बन जयेगा, अब इस कुछ तरह से Page Open  होगा.

Stup5.  आपको अपने computer  या Mobile से अपने डाटा को सेव कर सकते हैं. या वेबसाईट से भी अपलोड कर सकते हैं . आप Image मैं देख सकते हैं
Example  song,Image ,video,Zip file  etc. 


Stup6. अगर आप अपने डाटा को दोस्तो के साथ  Share करना चाहते हैं. तो कर सकते हैं,


अगर आपको हमारे इस आर्टिकल में कोई पारेशानी हैं तो आप हमें Comment कर सकते हैं.
आपको हमारी यह आर्टिकल पसंद आयी हो तो आप अपने दोस्तो से साथ शेयर करे.


No comments:

Post a Comment