Sunday, June 30, 2019

बिना Crop किये WhatsApp Profile कैसे लगाये - MYHINDIGYAN


बिना Crop किये WhatsApp Profile कैसे लगाये - MYHINDIGYAN

Hello Dosto मैं Hemant Yadav और आप सभी का myhindigyan में स्वागत हैं,  आज हम बात करेगे कि WhatsApp DP को Full Screen पर कैसे लगये. WhatsApp एक Social Media App हैं , लगभग इस App को सभी लोग प्रयोग करते हैं, यह  App भारत में लगभग 98% प्रयोग करते हैं, इस App में एक Option होता हैं वो हैं WhatsApp Profile . WhatsApp Profile को Display Profile [Dp] के नाम से भी जानते हैं. लगभग सभी लोग को [Dp]लगाते हैं. कभी कभी जब हम Profile या Photo को लगाते हैं तो हमें Crop करके लगाना पडता हैं, इसलिये हम आज इस पोस्ट को लेकर आये हैं, कि Full Screen Photo  लगाना सिखेगे.


WhatsApp Profile Display Profile [Dp] क्यो लगाते हैं

जब हम कन्ही Tour  पर जाते हैं, तो हम लोग फोटो Photo Shoot करते हैं. उसके बाद में Display Profile [Dp] पर लगाते हैं, तो जब हम Profile को लगाते हैं.तो पूरी फोटो नहीं लग पाती हैं. जिसके करण हम बहुत परेशान हो जाते हैं

WhatsApp का क्या प्रयोग हैं [How to use WhatsApp]

WhatsApp सभी का लोकप्रिये Messaging App हैं, इसके उपयोगकर्ता लगभग सारे संसार में पाये जाते हैं. WhatsApp ढेर सारी सुविधा देती हैं, जैसे कि Voice Call, Video Call,Chating , Group और भी सारी सुविधा देती हैं विडियो,फोटो, रिकॉर्डिंग send करना अपनी Profileऔर Status लगाना और भी बहुत सारी सुविधाए देती हैं.

* बिना Crop किये WhatsApp Profile कैसे लगाये.
* WhatsApp Profile को बिना Crop किये कैसे लगये.
* WhatsApp Profile कैसे लगाये.
*  WhatsApp Display Profile [Dp] कैसे लगाये.
*  ऐसे लगाये बिना Crop किये WhatsApp Profile .
* WhatsApp क्या हैं .
*  WhatsApp कैसे use करे.
* Bina Crop Kiye WhatsApp Profile Kaise Lagaye
* My Hindi Gyan
* MHG

WhatsApp Profile को बिना Crop किये कैसे लगये

आज मैं आपको दो तरीका बताउगा जिससे आप बिना Crop किये WhatsApp Profile लगा सकते हैं.

1Tips#

1 सबसे पहले आपको Whatsapp Crop App को Download करना होगा,उसके बाद में App को Open करे,

2 अब आपको अपनी फोटो को Select करना होगा



3. इस एप में आपको बहुत सारे Option मिल जयेगा जैसे फोटो Crop , Photo Rotate,ज्यादा नहीं लेकिन काम चलाऊ Edting कर सकते हैं.

उसके बाद में आपके WhatsApp Profile पर फोटो लग जयेगी.




2Tips#

1. सबसे पहले आपको Square App को Download करना होगा,उसके बाद में App को Open करे

2. सबसे पहले आपको फोटो Select करना होगा , यह App Auto ReSize कर देता हैं. जितना स्थान बचता हैं,उतने स्थान को ब्लर कर देता हैं. और उसके बाद में आप अ‍पनी फोटो को सेव कर ले.


3.इस App के अंदर बहुत सारे Edting Option दिये गये हैं, जिसकी मद्द से आप अपनी फोटो को अच्छी प्रकार से सजावट कर सकते हैं. यह App बहुत ही बढिया हैं



अगर आपको आर्टिकल में कोई पारेशानी हैं तो आप हमें Comment करे.
आपको आर्टिकल पसंद आयी हैं, तो आप अपने दोस्तो से साथ शेयर करे.


No comments:

Post a Comment