Monday, May 27, 2019

How To Private InstaGram Account In Hindi - MYHINDIGYAN

InstaGram Account को Private कैसे करे


Hello Dosto मैं Hemant Yadav और आप सभी का myhindigyan में स्वागत हैं,  आज हम बात करेगे कि InstaGram Account को Private कैसे करे. InstaGram Account को Private करने से इसका यह फायदा हैं, कि आपके विडियो, फोटो आदि कोई देख नहीं सकता हैं, और अगर आपको कोई Follow करता हैं तो आप चाहे तो Confrim  या Ignoor कर सकते हैं. InstaGram एक Popullar Social Network हैं.अगर आपको InstaGram एकाउन्ट को Private करना नहीं आता हैं तो आज हम इस आर्टिकल में सीखेगे.

* InstaGram Account को Private क्यो करते हैं
* InstaGram क्या हैं
* InstaGram Account को Private क्यो करे

* How to private InstaGram private account 



How To Private InstaGram Account In Hindi


 1. सबसे पहले InstaGram account को Open करना हैं, उसके बाद सेटिंग (Setting) में जाना हैं, सेटिंग (Setting) में जाने के बाद Privacy and Security को Select करना हैं.



2. Privacy and Security को Select करने के बाद आपको Account Privacy को Open करे.


3. अब आपको Private Account का Button दिखाई देगा आपको उससे On कर देना हैं, आपका Account Private हो जायेगा.


अगर आपको हमारी आर्टिकल पसंद आये तो दोस्तो के साथ Share जरूर करे

मन में कोई Question हो तो Comment करे. 

No comments:

Post a Comment