Saturday, March 30, 2019

Gmail क्या हैं, Gmail Account को कैसे बानाये , और कैसे प्रयोग करे - MY HINDI GYAN


Gmail Account का क्या प्रयोग हैं


Hello Dosto मैं Hemant Yadav और आप सभी का myhindigyan में स्वागत हैं, आज हम बात करेगे कि Gmail Account कैसे बनाये, Gmail Account से आप आनलाईन पैसा कमा सकते हैं. अकेला जी-मेल एकाउन्ट बहुत काम आता हैं. जब आपके पास एक जी-मेल एकाउन्ट होगा. उसके बाद में ही आप Youtube,dailyMonation etc. और वेबसाइट बना सकते हैं. जब आप आनलाईन Job के लिए Apply करते हैं तो वहा पर भी आपको जी-मेल एकाउन्ट देना पडता हैं. जी-मेल एकाउन्ट की सहायता से आप आपने डाकोमंट अलग- अलग कम्पनी को भेज सकते हैं. जी-मेल Account से विडियो फोटो आदि मगा सकते हैं, अगर आपको जी-मेल एकाउन्ट बनाना नहीं आता हैं तो आज हम इस आर्टिकल में सीखेगे.

  * G‌‌-mail Account क्या हैं
  *  G‌‌-mail Account को कैसे Use करे
  *  G‌‌-mail Account को कैसे बनाये
  * G‌‌-mail Account कब और किसने बनाया
  * G‌‌-mail Account कब प्रयोग कर रहे हैं
  * G-mail खाता कैसे बनाये




G‌‌-mail कब और किसने कैसे बनाया


G-mail Google की एक फ्री sarvice हैं. Google ने Gmail को 1 अप्रैल 2004 में Lanch किया था. यह service 74 Language में उपल्ब्ध हैं. Paul buchheit  तथा गूगल के 23 वे कर्मचारी G-mail के शोधकर्ता थे. आज के समय  में लगभग 1.5 से भी ज्यादा लोग Gmail का उपयोग कर रहे हैं. लगभग 30% अमेरिकन G-mail को काम करते समय प्रयोग करते हैं. लगभग 80% लोग G-mail को अपने phone से प्रयोग करते हैं. G-mail को प्रयोग करने वालो की औसत आयु 33 साल हैं. Gmail ID को Email ID के नाम से भी जाना जाता हैं. 

G-mail खाता कैसे बनाये How to make  Gmail Account


आपको Gmail Account बनाने के लिये क्या करना पडेगा, सबसे पहले आपको  Gmail.com की वेबसाइट पर जाना होगा. उसके बाद में More Account पर क्लिक करने के बाद में आपको एक form भरना पडेगा.




1. सबसे पहले आपको आपना नाम लिखना होगा. जैसे( Rahul Yadav) तो आपको First Name में Rahul लिखना होगा.
2. Last Name में Yadav लिखना होगा.
3. अब आपको आपना User Name लिखना होगा. एक बार User Name बनने के बाद User Name को बदल नहीं सकते हैं. इसलिए सोच समझ कर भरे. अगर आप अपने नाम से बनाना चाहते हैं. लेकिन नहीं बन रहा हैं, तो नम्बर जोड दे.(जैसे rahulyadav123) जब तक User Name गूगल स्वीकार ना करे तब तक आपको प्रयास करते रहना हैं.
4. इसमे आपको पासवर्ड डालना हैं, पासवर्ड ऐसा होना चाहिए कि भूले नहीं. कम से कम पासवर्ड 8 word  का होना चाहिए. पासवर्ड हमेशा मजबूत होना चाहिए जैसे XyZ420&^4*
5. वही पासवर्ड डाले 

* अब आपको अगले पेज पर जाना होगा.


6. मोबाइल नम्बर भरना होगा.
7. इसमे आपको अपना पुराना ID डाल सकते हैं. लेकिन आपके पास नहीं हैं तो अपने दोस्त का ID डाल सकते हैं.
8. इसमे अपने जन्मदिन की तारीख भरे.
9. फिर इसमे Gender सलेक्ट करे . 

Gmail ID के फायदे

Email ID से आप बहुत कुछ कर सकते हो, चाहे वो गूगल की हो या याहू की सभी का काम एक ही हैं,

Email ID से बहुत से फायदे हैं




*  Email ID से किसी से बात कर सकते हैं और फोटो आदि भेज सकते हैं
* Email ID से किसी से बात कर सकते हैं और फोटो आदि भेज सकते हैं
* Email ID की Help से अपने डकोमंट अलग अलग कम्पनी को भेज सकते हैं.
* Email ID से किसी भी प्रोडेक्ट को मगा सकते हैं.


अगर आपको हमारी आर्टिकल पसंद आये तो दोस्तो के साथ Share जरूर करे 
मन में कोई Question हो तो Comment करे.

No comments:

Post a Comment